Rewari News : शिविर में 25 महिलाओं का किया गया मेमोग्राफी टेस्ट

0
81
शिविर में 25 महिलाओं का किया गया मेमोग्राफी टेस्ट
रेवाड़ी पहुंची मेमोग्राफी एम्बुलेंस के साथ मौजूद अग्रवाल सभा महिला विंग व रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी सिटी के पदाधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। अग्रवाल सभा रेवाड़ी की महिला विंग द्वारा रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी सिटी के सहयोग से अग्रवाल भवन में मैमोग्राफी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 25 महिलाओं का मेमोग्राफी टेस्ट किया गया।
अग्रवाल सभा की महिला विंग प्रधान मोना गोयल ने बताया कि स्तन कैंसर तेजी से महिलाओं में सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी के रूप में उभर रहा है। इससे बचने के लिए एकमात्र उपाय, इसका शीघ्र पता लगाना है। जिसे देखते हुए रविवार को रोटरी क्लब गुरुग्राम से मैमोग्राफी की एक एंबुलेंस रेवाड़ी पहुंची। जिसमें डॉ पूजा व उनकी टीम ने महिलाओं का मैमोग्राफी टेस्ट किया।

40 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड स्तन जांच सबसे बेहतर है। उन्होंने बताया यह टेस्ट बिल्कुल फ्री, था जो केवल प्री रजिस्ट्रेशन के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया।उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी सिटी के प्रधान सुभाष सोनी, कुसुम सोनी, अग्रवाल सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान एडवोकेट राकेश गुप्ता, महासचिव राजीव गोयल, सह सचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, महिला विंग की उपप्रधान कल्पना अग्रवाल, सचिव अल्का गुप्ता, सहसचिव मंजू अग्रवाल, शेफाली गोयल, कोषाध्यक्ष आंचल गर्ग, शशि मित्तल व मैनेजर प्रभा अग्रवाल का आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

Rewari News : मेघवाल शब्द को लेकर एकजुट होकर बनाई समिति