Rewari News : माई भारत स्वयंसेवकों ने पुलिस के साथ मिलकर लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

0
109
Rewari News-Mai Bharat volunteers along with the police made people aware about road safety.
यातायात पुलिस के साथ वाहन चालकों को जागरुक करते स्वयं सेवक।

(Rewari News) रेवाड़ी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में मेरा युवा भारत, नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी द्वारा सडक़ सुरक्षा और जागरूकता सप्ताह 17 से 23 जनवरी तक मनाया जा रहा है ।
जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि इस कार्यक्रम को बनाने का मुख्य उदेश्य लोगो को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। मेरा युवा भारत के वालंटियर्स पुलिस विभाग के साथ मिलकर शहर के मुख्य चौराहो पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शहर के नाई वाली चौक, बावल चौक, झज्जर चौक, धारूहेड़ा चौक और बस स्टैंड पर मेरा युवा भारत के वालंटियर्स अपनी ड्यूटी निभा रहे है।

स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें वो लोगों को जागरूक कर रहे है कि वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए, सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए। पैदल चलते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें और कभी भी दौडक़र सडक़ पार नही करनी चहिए। तेज गति से वाहन चलाने से बचें और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। सडक़ सुरक्षा का मतलब है सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करके सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम करना। सडक़ सुरक्षा में महत्वपूर्ण है सतर्क ड्राइविंग ताकि यात्री, पैदल यात्री और चालक सुरक्षित रहें।

Rewari News : अवैध देशी पिस्टल व जिंदा रोंद सहित एक गिरफ्तार