Rewari News : महाराजा अग्रसेन का एक ईंट-एक रुपया का सिद्धांत समाज में समानता लाने का बड़ा उदाहरण

0
107
Maharaja Agrasen's principle of one brick, one rupee is a great example of bringing equality in the society.
आईजीयु में आयोजित यज्ञ में आहुति डालते संगठन पदाधिकारी, अतिथि व स्टॉफ सदस्यगण।
  • आईजीयु में महाराजा अग्रसेन पीठ व हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन पीठ एवं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पंडित महेश द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन-यज्ञ संपन्न करवाया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश यादव व कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश यादव ने कहा कि अग्रसेन महाराज ने सामाजिक कार्यों के लिए जो संघर्ष किया उसका हमें अनुसरण करना चाहिए। उनका एक ईंट एक रुपया का सिद्धांत समाज में समानता लाने का सबसे उपयुक्त उदाहरण है। उनके राज्य में इसलिए गरीबी नहीं थी और लोग परस्पर समान व्यवहार करते थे। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने यज्ञ में दी जाने वाली पशु बलि को बंद कर अहिंसा का बड़ा संदेश दिया।

उन्हीं का अनुसरण करते हुए वैश्य महासम्मेलन विश्वविद्यालय में यज्ञशाला का निर्माण करवाने जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों में धार्मिक भावना बढ़ेगी और हमारी सनातनी परंपरा को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि अग्रसेन चेयर के माध्यम से महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को फलीभूत किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रोफेसर तेज सिंह, महाराजा अग्रसेन पीठ संचालक डॉ. ममता अग्रवाल, प्रोफेसर अदिति शर्मा, डॉ. सुमन नागपाल, डा. ईश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री दुर्गादत गोयल, बृज लाल गोयल, अशोक सोमानी, रिपुदमन गुप्ता, विनयशील गोयल, मुकेश कुमार, रमेश मितल, दीपक पल्हवासिया, प्रोफेसर विकास बत्रा, डा. रमेश कुमार, डा. संजय हुड्डा, डा. विजय हुड्डा, कार्यकारी अभियंता एसके यादव, उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र समेत अनेक गणमान्यलोग उपस्थित रहे।