Rewari News : दर्शकों के सिर चढक़र बोल रहा जादूगर सम्राट शंकर का जादू

0
194
Magician Samrat Shankar's magic is captivating the audience
बाल भवन में चल रहे जादू शो के दौरान कला का प्रदर्शन करते जादूगर सम्राट शंकर।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार आधारभूत ढांचागत विकास के साथ ही समसामयिक विषयों पर फोकस करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक रूप से प्रभावी जिम्मेदारी निभा रही है। रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जादूगर सम्राट शंकर के शो सरकार की जागरूकता मुहिम का ही अहम हिस्सा है। यह बात रेवाड़ी के एसपी गौरव राजपुरोहित ने कही। वे गुरूवार को शहर के बाल भवन ऑडिटॉरियम में चल रहे जादूगर सम्राट शंकर के सांयकालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विख्यात जादूगर सम्राट शंकर के जादू के शो के माध्यम से जिला के लोगों को विभिन्न सामाजिक पहलुओं से जागरूक करना उद्देश्य है। इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।

एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के माध्यम से आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में वे प्रदेश भर के सभी जिलों में जादू के शो निशुल्क दिखा रहे हैं वह सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि हर शो में वे उपस्थित दर्शकों को जहां मंच पर जादुई कला दिखा रहे हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, कन्या भ्रूण हत्या व देश सेवा के जज्बे सहित अन्य सामाजिक पहलुओं पर फोकस रखते हुए सामाजिक संदेश देकर जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिलावासी मैजिक शो का भरपूर आनंद ले रहे हैं और उनके शो में आने वाले हर दर्शक तक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी किस प्रकार से निभाई जाए यह सार्थक जानकारी लेकर जा रहे हैं। शो के दौरान जादूर सम्राट शंकर ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए नि:शुल्क जादू शो की व्यवस्था करने के लिए हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री नायब सिंह का वे आभार व्यक्त करते हैं। जादूगर सम्राट शंकर का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।

अंधविश्वास, पाखंडवाद व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक कर रहे जादूगर : एसडीएम

बाल भवन ऑडिटॉरियम में चल रहे चार दिवसीय मैजिक शो के द्वितीय दिन के दोपहर के सत्र में एसडीएम बावल मनोज कुमार मुख्य अतिथि तथा राष्टï्रीय अध्यक्ष राष्टï्रीय कवि संगम जगदीश मित्तल विशिष्ठï अतिथि रहे। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि जादूगर सम्राट शंकर अपने जादू शो के माध्यम से लोगों को अंधविश्वास, पाखंडवाद, सामाजिक बुराइयों और नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। वहीं स्वच्छता अभियान, पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए नशा मुक्ति तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व सूचना,जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा का यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर जादूगर सम्राट शंकर ने कई जादूगरी की कला दिखाते हुए लोगों को अचंभित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Rewari News : नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डा. बनवारी