Rewari News : जिलावासियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर गए जादूगर सम्राट शंकर

0
210
Magician Samrat Shankar made the district residents aware of social responsibilities
बाल भवन में आयोजित जादू शो के दौरान लोगों को जागरुक करते जादूगर सम्राट शंकर।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मैजिक शो के दौरान महान जादूगर सम्राट शंकर ने जादू के एक से बढक़र एक हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन करने के साथ लोगों को समाज व पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारियों को लेकर जागरूक करने में अहम भूमिका अदा की। साथ ही उनका मनोरंजन भी किया। जादूगर सम्राट शंकर द्वारा गत दिवस सायंकालीन सत्र व रविवार को दोपहर के सत्र में स्थानीय बाल भवन ऑडिटॉरियम में जादू के हेरतअंगेज शो दिखाए गए। गत दिवस सायं कालीन सत्र में महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल के प्रधान रत्नेश बंसल व रविवार को दोपहर के सत्र में जादूगर शिव कुमार मुख्यअतिथि रहे। हरियाणा सरकार द्वारा विख्यात जादूगर सम्राट शंकर के जादू के शो के माध्यम से जिला के लोगों को सामाजिक पहलुओं से जागरूक करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

जादू शो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना सरकार का मुख्य उद्देश्य

डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत जादूगरी के शो आयोजित करवाए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों में जादू के शो निशुल्क दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जादूगर हर शो में दर्शकों को जहां मंच पर जादुई कला दिखा रहे हैं वहीं पर्यावरण संरक्षणए पौधरोपणए कन्या भ्रूण हत्या व राष्ट्र सेवा के जज्बे सहित अन्य सामाजिक पहलुओं पर फोकस करते हुए सामाजिक समरसता व जागरूकता संदेश भी दे रहे हैं। जादूगर सम्राट शंकर ने प्रदेशवासियों के लिए निरूशुल्क जादू शो की व्यवस्था करने के लिए हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीए जिला प्रशासन व सूचनाए जनसंपर्कए भाषा एवं संस्कृति विभाग का आभार जताया।

यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant wedding:  गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की 

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन