Rewari News : रेवाड़ी की तीनों विधानसभा सीटों पर खिला ‘कमल’

0
5
Lotus bloomed on all three assembly seats of Rewari
रेवाड़ी में भाजपा की बड़ी जीत के बाद विजयी यात्रा निकालते, खुशियां मनाते तथा नाचते समर्थक।
  • रेवाड़ी से लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली से अनिल यादव डहीना तथा बावल से डा. कृष्ण कुमार ने दर्ज की बड़ी जीत
  • विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने देर रात तक जमकर मनाया जश्न

(Rewari News) रेवाड़ी। गत पांच अक्तूबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन भारी उलटफेर देखने को मिला। जिले की तीनों विधानसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे। मतगणना से पूर्व कड़े मुकाबले की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के फूल ने पूरी रेवाड़ी को महका दिया। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी अनिल यादव डहीना तथा बावल आरक्षित सीट से नए चेहरे डा. कृष्ण कुमार ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। विजेता उम्मीदवारों के समर्थकों ने देर रात तक ढोल-नगाड़े, डीजे व भजनों पर जमकर नृत्य किया। समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाकर तथा आतिशबाजियां चलाकर जमकर जश्न मनाया।

मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में बताया जा रहा था

रेवाड़ी के सेक्टर-18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में रेवाड़ी तथा बावल तथा सर्कुलर रोड़ स्थित जैन पब्लिक स्कूल में कोसली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना संपन्न हुई। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में बताया जा रहा था। प्रारंभिक दौर में कांग्रेस को मिली बढ़त के चलते तमाम कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। समय बीतने के साथ पासा पलटा तथा भाजपा बड़ी जीत की ओर से अग्रसर होने लगी। जिसके बाद तमाम कांग्रेसियों के चेहरे मुरझा गए।

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लक्ष्मण सिंह यादव व कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन चुनाव परिणामों ने सभी को चौंका दिया। लक्ष्मण सिंह ने 28909 भारी मतों के अंतर से चिरंजीव राव को पराजित किया। लक्ष्मण सिंह को 83033 व चिरंजीव राव 54124 मत मिले। कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा से बागी व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव को मात्र 18345 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। भाजपा के ही एक और बागी प्रशांत यादव सन्नी ने 7703 वोट लिये। इनके अलावा बसपा के विजय सोमाणी को 751, पीपीआई के करतार सिंह ठेकेदार को 152, एएसपी की मौका देवी को 204, आरएलपी के रणबीर सिंह को 171, निर्दलीय औमदत्त यादव को 54, राव जितेन्द्र कुमार को 83, आम आदमी पार्टी के बागी संजय शर्मा को 276, शीशपाल को 349 व नोटा को 658 मत मिले।

कोसली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अनिल यादव डहीना व कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री जगदीश यादव के बीच भी कड़ी टक्कर मानी जा रही थी

कोसली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अनिल यादव डहीना व कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री जगदीश यादव के बीच भी कड़ी टक्कर मानी जा रही थी। लेकिन यहां भी अनिल यादव ने जगदीश यादव को 17095 वोटों के अंतर से हराकर यह सीट एक बार फिर भाजपा की झोली में डाली। अनिल यादव को 90536 व जगदीश यादव को 73441 मत मिले। कांग्रेस के बागी व निर्दलीय मनोज कोसलिया को 7182, बीएसपी के राजकुमार को 550, जेजेपी के लविन्द्र सिंह को 303, बीबीपी के तेजपाल यादव को 76, आरटीआरपी के नवल सिंह को 54, भारतीय जनराज पार्टी के भागीरथ डाबला बोहतवास को 35, एसयूसीआई के कामरेड रामकुमार निमोठ को 265, आरपीआई के सत्यवीर सिंह अंबेडकर को 223, निर्दलीय अनिल कुमार को 49, आरती राव को 61, इन्द्रजीत को 29, कर्मजीत को 60, मुकेश कुमार को 189, संतोष को 291, हरिओम यादव कोसलिया को 647, नोटा को 694 वोट मिले।

रिजर्व बावल विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी डा. एमएल रंगा का बड़ा शोर सुनाई दे रहा था। पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा का कड़ा मुकाबला एकदम नये चहेरे भाजपा के डा. कृष्ण कुमार से माना जा रहा था। लेकिन यह आकलन भी उस समय धरा रहा गया, जब डा. कृष्ण कुमार ने डा. रंगा को 19891 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। डा. कृष्ण को 86119 व डा. रंगा को 66228 मत मिले। आम आदमी पार्टी के जवाहर लाल को 563, इनेलो सम्पतराम डहीनवाल को 1427, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के डा लेखराम मेहरा को 107, इन्द्रसिंह को 64, बलजीत को 162, मंगतराम को 165, राज नारायण को 167, सुनील कुमार को 249, नोटा को 475 मत मिले।

जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़े व डीजे की धुन पर नाचकर देर रात तक जमकर जश्न मनाया। रेवाडी से भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल करने के उपरांत विजयी यात्रा निकाली। उन्होंने हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर तथा घंटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिया। स्थानीय झज्जर चौक से शहर के मुख्य बाजारों से होकर विजयी यात्रा निकाली गई। इस दौरान लक्ष्मण सिंह यादव ने शहरवासियों तथा क्षेत्र की जनता का आभार भी जताया। उधर, उनके सेक्टर चार स्थित आवास पर भी समर्थकों ने देर रात्रि तक जमकर खुशियां व जश्न मनाया।

Rewari News : ढोल-बाजे पर भाजपा समर्थकों ने मनाया जश्न