Rewari News : भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा समारोह सात को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में तैयारियों पर की चर्चा

0
137
Lord Sri Jagannath Rathyatra Festival
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद पदाधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा समारोह की तैयारियों को लेकर मौहल्ला बारा हजारी स्थित भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर में व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यात्रा से संबंधी विभिन्न पहलुओं एवं तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ ने कहा कि भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा 7 जुलाई को नगर परिक्रमा पर निकलेगी। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई 1878 में यात्रा के संचालन के लिए लाइसेंस बना था। तब से यह यात्रा हर वर्ष निकाली जा रही है। शोभायात्रा के दौरान खास रहेगा कि कई जगह श्रद्धालुओं की ओर से ही भगवान के रथ को हाथों से खींचा जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को रात्रि 9 बजे जागरण होगा। जिसमें पंडित त्रिलोक चंद रामायणी, विजय त्यागी, संजय शर्मा, मुरारी सोनी, गोपाल वर्मा, मानवी भारद्वाज, हरीओम सैनी, ललित सैनी व नितेश शर्मा आदि भगवान श्रीजगन्नाथ की महिमा का गुणगान करेंगे। 6 जुलाई को सायं 4 बजे से महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा संचालक रमेश‎ वशिष्ठ ने बताया कि रथयात्रा‎ समारोह के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सतीश खोला, विशेष आमंत्रित में सूरजभान सैनी, मुख्य सारथी मुकेश अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमित यादव शामिल होंगे। बैठक में अशोक मुदगिल, पवन सिंघल, बलवंत कौशिक, राजेश शर्मा, मोनू कोटिया आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा