Rewari News : भगवान राम ने राक्षसी ताडक़ा व अन्य असुरों का किया वध

0
101
Lord Ram killed the demon Tataka and other demons
रेलवे कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर रेलवे ड्रामेटिक क्लब की ओर से आयोजित लीला का मंचन करते कलाकार।
  • स्वयंवर में भगवान शिव का धनुष तोड़ श्रीराम ने सीता से किया विवाह

(Rewari News) रेवाड़ी। श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला के मंच पर बीती रात्रि राम जी ब लक्ष्मण को विश्वामित्र द्वारा उन्हें शिक्षा हेतू वन में ले जान, वन में राक्षसी ताडक़ा व उसके असुर साथियों के वध के बाद राजा जनक द्वारा भेजे गए सीता स्वयंवर के निमंत्रण पर श्री राम लक्ष्मण को लेकर ऋषि विश्वामित्र, मिथिलापुरी जाते हैं । स्वयंवर में अनेकानेक राजाओं द्वारा शिव धनुष तोडऩे में असमर्थ रहने पर विश्वामित्र की आज्ञा पा कर श्री राम जी धनुष तोड़ देते हैं और सीता जी से विवाह रचाते हैं। रावण की स्वयंवर में उपस्थिति व परशुराम-लक्ष्मण संवाद आज की लीला की विशेषता रहे।

लीला का शुभारंभ समाजसेवी प्रमोद कुमार ने रिबन काट कर किया। मुख्य संरक्षक अशोक कुमार शर्मा व महेश पटवारी, राजेश पंवार और श्याम सुन्दर ने उनका स्वागत किया। प्रमोद कुमार ने रामजी के आदर्शों से शिक्षा लेने के प्रति दर्शकों को जागरूक किया। रामलीला के सचिव याद के सुगंध ने बताया कि कर्ण, ललित, हिमांशु, रूपेश, संजय जैमिनी, सुभाष, अमित और विजय ने विभिन्न किरदार निभा वाहवाही लूटी। प्रधान एमपी गोयल ने बताया कि रामलीला के सफल मंचन में रमेश वशिष्ठ, सुरेश सैनए मनीष, विकास गुप्ता, भारत गुप्ता, श्रीपति शेखावत आदि का सहयोग रहा।
उधर, रेलवे कालोनी में श्री राम मंदिर रेलवे ड्रामेटिक क्लब की ओर से चल रहे 64वें रामलीला उत्सव का शुभारंभ बीती रात्रि डा. पवन गोयल एवं डा. गुजंन गोयल ने किया। लीला में दिखाया गया कि भगवान राम की पुष्प वाटिका में सीता से मुलाकात होती है।

राजा जनक की ओर से आयोजित स्वयंवर में भगवान राम भगवान शिव के धनुष को तोड़ देते हैं। जिससे भगवान परशुराम क्रोधित होते है। वे लक्ष्मन के साथ गम्भीर संवाद करते हैं। किंतु राम सभी को शांत कर देते हैं। उधर, अयोध्या में मंथरा रानी कैकेयी से अपने दो वर राजा दशरथ से मांगने की बात करती है। जिसके बाद रानी कैकेयी कोप भवन में चली जाती है। लीला में दिवेश शर्मा, मोहित यादव, ब्रिजेश शर्मा, सागर, राम चरण, महेश कौशिक, उमेश शर्मा, रोशन लाल, सतीश, दयानंद सैनी, जितेश, अनुज शर्मा, निखिल रोहिल्ला, रोहित, जितेश, भगत, लक्ष्य शर्मा, संजय सोनी, महेश कुमार, प्रिंस, नरेन्द्र गोयल, अभिभव शर्मा ने विभिन्न किरदार निभाएं।