Rewari News : भगवान श्रीकृष्ण ने हमें फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का दिया संदेश : बिक्रम

0
241
Lord Krishna gave us the message to do our work without expecting any result: Bikram
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान करते आयोजकगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले गांव जाटूसाना में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेते हुए ग्रामवासियों को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमें फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जीवन-चरित्र के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। यह त्योहार सभी कोसली हल्कावासियों  के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे। उन्होंने दोहराया कि श्रीमद् भगवद् गीता में भगवान श्री कृष्ण का निष्काम भाव से कर्म करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है। उन्होंने कहा कि आओ इस पावन दिवस पर हम सभी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि आज के  दिन मथुरा-वृंदावन ही नहीं बल्कि देश के अनेक मंदिरों को सजाया जाता है और कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की जाती हैं। उन्होंने जाटूसाना के ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे अपना कुछ समय धार्मिक कार्यों में जरूर लगाएं। इस अवसर पर मनोज सरपंच, अतरलाल, सुन्दर, धीरज पंडित, सुरेन्द्र, अजय, राजकुमार पंच, दानवीर, पालू सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इससे पहले पूर्व मंत्री ने गांव सादतनगर मे आयोजित नृत्य, कविता सहित अन्य प्रतियोगिताओ के विजेताओं को सम्मानित भी किया।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News :गाड़ी का शीशा तोडक़र चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार