- महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित लोहड़ी उत्सव का बाल भवन में हुआ आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया। इस दौरान रेवाड़ी विधायक ने परिसर में बनाई गई आकर्षक रंगोलियों का अवलोकन किया तथा अग्नि प्रज्जवलित कर लोहड़ी के गीतों पर परिक्रमा भी लगाई। इस दौरान बुजुर्गों एवं मां-बेटियों का सम्मान भी किया गया।
बाल भवन में आयोजित समारोह का रिबन काटकर शुभारंभ करने के बाद अपने संबोधन में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हमारी सनातनी संस्कृति में तीज-त्यौहारों का विशेष महत्व है। विशेषकर मकर संक्रांति का पर्व दान-पुण्य के लिए विशेष फलदायी बताया गया है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी का पर्व हर्ष, उल्लाहस एवं उमंग लेकर आता है। उसी प्रकार यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए, ऐसी कामना करता हूं।
महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहीम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है
उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहीम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने विभाग को रचनात्मक कार्यों पर फोकस किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे बेटों की तर्ज पर अपनी बेटियों को उड़ान भरने के तमाम अवसर प्रदान करें।
विधायक लक्ष्मण यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को नई अनाज मंडी में आयोजित किए जाने वाले 51 कुंडीय यज्ञ व प्रसाद उत्सव का निमंत्रण देते हुए कहा कि वे हर वर्ष इस प्रकार का आयोजन लगातार करते आ रहे हैं। जिसके माध्यम से वे बड़े बुजुर्गों सहित क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने लोहड़ी को लेकर एकत्रित की गई लकडियों की अग्नि प्रज्जवलित की तथा लोहड़ी के गीतों के साथ सामूहिक रूप से परिक्रमा भी लगाई।
इस मौके पर विधायक ने बुजुर्गों तथा मां-बेटियों के साथ-साथ होनहार छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर सीएमओ डा. सुरेंद्र, डीपीओ शालु यादव, जिला पार्षद शारदा यादव, पीएमजेजेजेबी अर्चना, सुमन यादव, कमलेश राघव, राधा यादव, दीपिका यादव, कुसुम सीडब्ल्युडी चेयरपर्सन, डब्ल्युसीडीपीओएस, जेजेबी मेंबर, जेजेबी मेंबर समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Rewari News : समाधान शिविर में शिकायतों के समाधान को लेकर तय होती है अधिकारियों की जवाबदेही