Rewari News : सुण ल्ये काकी सुण ल्ये ताईए बोट घणी अनमोल बताई

0
3
Listen, Aunty, listen, Taiye told me how precious the boat is.
सीहा स्कूल में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदान की अपील करते मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ के विद्यार्थी।
  • सीहा स्कूल ने जगाई जागरूकता की अलख

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हिमालय सदन तथा मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान का संकल्प लिया गया।सीहा स्कूल के मतदान केंद्र के नोडल अधिकारी अध्यापक शक्ति सिंह ने बताया कि विद्यालय में साप्ताहिक स्तर पर होने वाली विशेष रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत इस बार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लोकतंत्र का पर्व मनाएं-आओ वोट डालकर आएं आदि स्लोगन उल्लेखनीय रहे

जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिले भर में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की स्वीप गतिविधियों को आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित की गई मतदाता जागरूकता रैली में मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ की छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। रैली में विद्यार्थियों नारों तथा पट्टिकाओं से संदेश दिया। जिनमें आओ सब मतदान करें-लोकतंत्र का मान करें, सुण ल्ये काकी सुण ल्ये ताई बोट घणी अनमोल बताई। लोकतंत्र का पर्व मनाएं-आओ वोट डालकर आएं आदि स्लोगन उल्लेखनीय रहे।

इस कार्यक्रम में जहां चारों सदन के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली में भाग लियाए वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में हिमालय तथा अरावली सदन विजेता तथा उपविजेता रहे। भाषण प्रतियोगिता शिवालिक तथा नीलगिरि सदन में बाजी मारी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा लिखित मतदाता जागरूकता गीत एवं नाटिका से भाव विभोर कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि दीपक यादव ने कहा कि शनिवारए 5 अक्तूबर को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। युवा चेतना संगठन के से जुड़े अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदान का संकल्प लिया। आयोजन समिति की ओर से वरिष्ठ प्राध्यापिका अलका ने सभी का आभार ज्ञापित किया।