Rewari News : केंद्र की तरह हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनाएगी भाजपा : डॉ.सुधा यादव

0
102
Like the Centre, BJP will form government in Haryana for the third time: Dr. Sudha Yadav
पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करतीं पूर्व सांसद डॉ.सुधा यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्या व पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने कहा कि केंद्र में लगातार तीसरी बार बनीं एनडीए सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में बेशक पांच लोकसभा सीटें गंवाई है, लेकिन विधानसभावार देखे तो हमने ज्यादा सीटें जीती है। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से प्रस्तुत किए गए बजट की जमकर सराहना की।

पूर्व सांसद डॉ.सुधा यादव गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। भाजपा नेत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए बजट में युवा, महिला, किसान, गरीब सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। हर वर्ग को राहत पहुंचाने के साथ-साथ देश के विकास की गति को रफ्तार दिए जाने संबंधी अनेक प्रावधान भी किए गए हैं। बजट में सरकार के भागीदार राज्यों को तवज्जो दिए जाने के सवाल पर डा. सुधा यादव ने कहा कि इस बजट में पूरे देश के विकास को प्राथमिकता दी गई है।

महिलाओं व युवाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर बजट में अनेकों प्रावधान किए गए

किसी विशेष राज्य पर ध्यान दिए जाने के आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि महिलाओं व युवाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर बजट में अनेकों प्रावधान किए गए हैं। साथ ही रक्षा बजट में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दुनिया से अन्य देशों से हथियार मंगवाएं जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने इतनी उन्नति की है कि हम बहुत से उपकरण देश में बना रहे हंै तथा आने वाले समय में दूसरे देशों को भी सप्लाई करने का कार्य किया जाएगा।

डॉ.सुधा यादव ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की ओर से झूठ की राजनीति की गई। जिसके चलते भाजपा को अपेक्षा से कम सीटें मिल पाई। उसके बाद पार्टी ने इसकी पूरी समीक्षा की है। पाए जाने वाली कमियों पर तेजी से कार्य करना भी शुरु कर दिया है। इस मौके पर भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान भी मौजूद रहे।