(Rewari News) रेवाड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रैवलर वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और ग्रामवासियों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों व नि:शुल्क सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।

सीजेएम अमित वर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर वैन को किया रवाना

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा ने बताया कि यह वैन एक माह के लिए रेवाड़ी जिले में कानूनी जागरूकता अभियान का हिस्सा रहेगी। जिसमें रेवाड़ी जिले के दूर दराज के गांव को कवर किया जाएगा। 1 मार्च को गांव मायन व खालेटा में जागरूकता कैंप आयोजित किए गए। जिसमें अधिवक्ता निशा रानी व प्रदीप कुमार पैरालीगल वॉलिंटियर जाएंगे।

आने वाले दिनों में गांव फिदेड़ी, मंडिया कलां, प्राणपुरा, नांगल तेजू, कौनसीवास, खिजुरी, आराम नगर, धारण, नारायणपुर, ठोठवाल, ढोकिया, नैनसुखपुरा, बीकानेर, गोकलगढ़, रामपुरा, जाटूवास, भानडोर, बड़हराना, रोहडाई, मस्तापुर, लिशाना, गंगायचा अहीर, बोरिया कमालपुर, बेरली खुर्द, तुर्कीयावास, मीरपुर, मसानी, जोनावास, हासाका, माजरा श्यौराज, नारायणपुर, हुसैनपुर, बूढ़पुर, कालूवास, जैतपुर, खलीलपुरी, बिठवाना, ढालियावास में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरो में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता एवं स्वयं विधिक सेवक जायेंगे, जो आमजन को मुफ्त कानूनी सहायताए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, शिक्षा का हक-नई राह नई पहचान, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव व इसकी रोकथाम के उपाय के बारे में जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रत्येक महीने में स्पेशल कैंपेन का आयोजन करता है। मार्च महीने में शिक्षा का हक-नई राह-नई पहचान नाम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी उन बच्चों को स्कूलों में भिजवाया जाएगा, जो किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके हैं या स्कूल नहीं जा पाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 वे टोल फ्री नंबर 15100 पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता घर बैठ पा सकते हैं। किसी भी कार्य दिवस को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर