(Rewari News) रेवाड़ी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश यादव ने कहा कि आगामी 27 जुलाई को रेवाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का भव्य स्वागत होगा। उनके आगमन को लेकर रेवाड़ी जिले की जनता मे जोश और उत्साह बना हुआ है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज लोकप्रिय नेता युवा सांसद चौ. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है और निश्चित तौर पर हरियाणा ने कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से आज प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है और जनता मन बना चुकी है की आगामी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की पुर्ण बहुमत की सरकार चौ. भुपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बने।

उन्होंने सभी जिलावासियों से नेता प्रतिपक्ष चौ. भुपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदय भान के 27 जुलाई को रेवाड़ी के श्री कृष्ण भवन (यादव धर्मशाला) में होने वाले जिला स्तरीय धन्यवादी सम्मेलन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचने की अपील की। पूर्व मंत्री ने हाल ही केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए बजट को जुमला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान और कमेरें वर्ग को कुछ नहीं दिया गया।