• प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को चलेगा मेगा सफाई अभियान, 23 से होगा आगाज, आमजन से रेवाड़ी की बदहाल अवस्था को सुधारने में सहयोग का किया आह्वान

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने की मुहीम में तत्परता से जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आह्वान पर चलाए जाने वाले विशेष सफाई अभियान के तहत आगामी 23 नवंबर को सुबह सात से नौ बजे तक सर्कुलर रोड़ को नीट एंड क्लीन बनाने की पहल की जाएगी। इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए गठित की गई चार टीमें रेवाड़ी की लाइफलाइन कहे जाने वाले सर्कुलर रोड़ पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। रेवाड़ी विधायक ने इस मुहीम से जुडऩे का आह्वान करते हुए अपने शहर के सुधार के लिए सभी से सांझा सहयोग की भी अपील की है।

अब आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहर को स्वच्च बनाने की मुहीम में जुटे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर रेवाड़ी विधायक ने कहा कि रेवाड़ी जनता ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद देकर चंडीगढ़ पहुंचाया है। अब आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। विधानसभा के पहले सत्र में ही उन्होंन रेवाड़ी व धारुहेड़ा के बस स्टंैड, शहर के बाजारों की सीसी सडक़ों के निर्माण, ब्वॉयल कॉलेज का निर्माण व धारुहेड़ा के अस्पताल को स्थानांतरित किए जाने संबंधी बड़ी मांगों को प्रमुखता से उठाया है।

वहीं, दूसरी ओर रेवाड़ी को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए बड़ी मुहीम को चलाया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें की जा चुकी है। इसी कड़ी में सभी की सहमति से माह के प्रत्येक अंतिम रविवार को शहर या ग्रामीण क्षेत्र में विशेष मेगा सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिसका आगाज 23 नवंबर को किया जाएगा।

अभियान के बाद सफाई के लिए अन्य स्थानों का चयन लगातार किया जाता रहेगा

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 23 नवंबर को सुबह सात से लेकर नौ बजे तक सर्कुलर रोड़ पर महा सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें उनके साथ-साथ शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उन्होंने आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए बताया कि इस अभियान को चार भागों में विभाजित किया गया है तथा चार टीमें भी गठित की गई है। इस अभियान के बाद सफाई के लिए अन्य स्थानों का चयन लगातार किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता शहर को अपना समझे तथा अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करें।

सफाई के लिए केवल सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा देने से समस्या का समाधान संभव नहीं है। जनता का थोड़ा सा सहयोग मेरे सपनों की रेवाड़ी बनाने में अहम कड़ी साबित हो सकता है।उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की अतिक्रमण, बिजली, पानी, सीवर, गंदगी व सडक़ समेत सभी समस्याओं का धीरे-धीरे स्थाई समाधान कराया जाएगा। अतिक्रमण की समस्या को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक ले चुके हैं।

जिन्होंने सहयोग का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी को अतिक्रमण रूपी बीमारी से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अकेले कुछ नहीं कर सकते, जब तक जनता सहयोग नहीं करेगी, हमारी सपनों की रेवाड़ी नहीं बन पाएगी। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति किसी भी रूप में अपना सहयोग कर सकता है, उसका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक टोलफ्री नंबर भी जारी करने की बात कही।