(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के जनसंपर्क अभियान के दौरान ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों, डीजे, ट्रैक्टर रैली, बाइक रैली, जेसीबी से पुष्प वर्षा, बग्गी यात्रा, ऊंटों का नृत्य, फलों से तोलने, त्रिशुल व गदा भेंट करने के साथ-साथ पगडिय़ों, स्मृति चिह्नों व फूलों की मालाओं से लाद दिया गया। गांवों में मिल रहे भारी सहयोग के साथ-साथ विभिन्न संगठनों की ओर से अपना समर्थन दिया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने जनसभाओं के दौरान आगामी 25 सितंबर को होन ेवाली मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की रैली तथा 24 को होने वाले रोड़ शो का निमंत्रण भी दिया।
रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार को सेक्टर तीन में जैन समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम, गांव कालाका, गंगायचा अहीर, रामगढ़, भगवानपुर, मुंडिया खेड़ा, आकेड़ा, कुतुबपुर वार्ड-31, कंपनी बाग, वार्ड-18 वैद्यवाड़ा, शांति नगर व आनंद नगर व हिंदू वाहिनी के आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान हिंदू वाहिनी रेवाड़ी इकाई ने भाजपा प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान करते हुए उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रमों के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, पीपीपी कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला, वरिष्ठ नेता अजय पाटौदा, अमित यादव समेत अनेकों पदाधिकारियों ने भी अपने संबोधन में लोगों से रेवाड़ी में कमल खिलाने की अपील की।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उनकी जनसभाओं में उमड़ रही लोगों की भीड़ व लोगों का उत्साह बता रहा है कि रेवाड़ी की जनता ने बदलाव का पूरा मन बना लिया है। पिछले 50 सालों से एक ही परिवार की तीन पीढिय़ों ने न केवल रेवाड़ी को बदहाली की दलदल में पहुंचा दिया, अपितु अपनी तिजोरी भरने के लिए आमजन के हितों की बलि चढ़ा दी।
उन्होंने सभी से आगामी 25 सितंबर को रेवाड़ी पहुंच रहे मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी तथा मंगलवार को होने वाले रोड़शो में भारी संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि रेवाड़ी पर लंबे समय तक राज करने वाला यह परिवार पहले लोगों को लूटता है तथा उसके बाद चुनाव में दबंगों के माध्यम से धन-बल का प्रयोग कर वोट खरीदने का काम करता है, लेकिन हम सभी को मिलकर मजबूती के साथ इस प्रकार के लोगों का मुकाबला करना है। जनता ने इतिहास लिखते हुए तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का पूरा मन बना लिया है।