Rewari News : लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने जमकर बटोरी तालियां

0
3
Laxman-Parashuram dialogue received huge applause
अनाज मंडी में चल रही रामलीला का मंचन करते कलाकार।
  • श्रद्धालुओं ने ली पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ की शपथ

(Rewari News) रेवाड़ी। श्रीशिव रामलीला समिति नई अनाजमंडी द्वारा संचालित रामलीला के तृतीय दिन सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राम ने शिव धनुष तोड़ सीता का वरण किया। स्वयंवर में पधारे जहां देश-विदेश के राजा आकर्षण का केंद्र रहे, वहीं लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी।

समिति के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि गुरु वशिष्ठ की भूमिका प्रकाश सैनी, विश्वामित्र पंडित किशनचंद वशिष्ठ, दशरथ बीडी अग्रवाल, जनक करूणेश शर्मा, सीता हर्ष गुप्ता, परशुराम संजीव वशिष्ठ, राम आशीष शर्मा, लक्ष्मण नवीन लखेरा, रावण गिरीश सिंगला, नाई अशोक शर्मा, ब्राह्मण डा. श्याम बिहारी, मंत्री राजे रामपुरा, अनिल, राजेश भैया, उज्ज्वल गुप्ता, नरेन्द्र, राजा नितिन चावरिया, मुकेश चावरिया, विपिन्न अग्रवाल, राजेश, माता धानिया व अन्य कलाकारों ने विभिन्न राजाओं की भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि शनिवार की लीला में चिकित्सक आत्मप्रकाश ने सहपरिवार शिरकत कर रिबन काटकर लीला का शुभारंभ किया। रामलीला के विशेष सहयोगी डॉ. आत्मप्रकाश यादव ने दर्शकों को पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर उनके साथ डा. अंजू यादव, डा. देव प्रकाश यादव, आरएसएस से सुभाष मुख्य रूप से मौजूद रहे। मंच संचालन नगर पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता ने किया। रामलीला का सुपरविजन कपिलचन्द शर्मा व गिरिश गुप्ता ने किया तथा स्टेज सीन सैट राजेश सैनी व अशोक शर्मा ने किया।

लीला को सफल बनाने में समिति के प्रधान नवल किशोर गुप्ता, उपप्रधान सन्नी गोयल व हरकेश यादव, सचिव राकेश गोयल व राजीव बंसल, स्टेज प्रबंधक पारस मित्तल, हाउंस इंचार्ज लक्ष्मी नारायण व मुकेश कुमार, पांडाल व्यवस्था विष्णु गुप्ता, सहसचिव राजेन्द्र कुमार, स्टैज मैनेजर विनयशील गोयल, प्रेस सचिव एडवोकेट नितेश अग्रवाल, अमित शर्मा, पार्षद राजेन्द्र सिंघल, रिशू यादव, राकेश कुमार, नरेश मितल, जितिन अग्रवाल, राधेश्याम मित्तल, सचिव रमेश गेरा, सुरेश गर्ग, अनिल अग्रवाल, छोटेलाल यादव, मनोज अग्रवाल, महेन्द्र सीहा, गिरिश सिंगला, राजेन्द्र मित्तल, शिवचरण गुप्ता, संजय अग्रवाल, विजय गर्ग का सहयोग रहा।