- यातायात नियमों की पालना का अभाव हर साल लील लेता है हजारों जिंदगियां : लक्ष्मण यादव
- जटायु राइडर क्लब की ओर से आयोजित जागरुकता बाइक रैली में रेवाड़ी विधायक ने शामिल होकर प्रतिभाओं को किया सम्मानित
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि सडक़ों पर यातायात के नियमों की पालना का अभाव हर साल हजारों लोगों की जिंदगी लील लेता है। सडक़ पर नियमों की पालना से असमय होने वाली मौतों को टाला जा सकता है।
लक्ष्मण रविवार को जटायु राइडर क्लब के तत्वावधान में निकाली गई बाइक रैली के बाद लालपुर स्टेडियम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस रैली को डीसी अभिषेक मीणा ने जिला सचिवालय से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्वयं बाइक चलाकर बाइक्र्स का उत्साहवर्धन किया।सडक सुरक्षा को लेकर निकाली गई बाइक रैली में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि सडक़ हादसे अक्सर लापरवाही के कारण घटित होते हैं। वाहन चालक नियमों की पूरी तरह से पालना नहीं करते, जिस कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। अगर सडक़ पर ट्रैफिक नियमों की पालना की जाए, तो हादसों में कमी लाई जा सकती है।
लक्ष्मण यादव ने रैली के प्रतिभागियों को लालपुर स्टेडियम में सम्मानित किया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की कब बुलबुल शाखा ने सह संयोजक के रूप में भाग लिया।
सडक़ सुरक्षा का दिया संदेश
रैली में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 300 बाइक सवारों ने सडक़ सुरक्षा का संदेश दिया। दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को यातायात के प्रतीक चिन्हों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पटौदा, पंजाबी समाज के प्रधान सचिन मलिक ने भी पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर क्लब के साहिल यादव, भास्कर विज, मंदीप यादव, रीतिका खुराना व अन्य सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Rewari News : मनोविज्ञान मन मस्तिष्क के हर पहलु को जानने का विज्ञान : सुरेश कुमार