(Rewari News) रेवाड़ी। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोसली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अनेकों ग्राम पंचायतों की तहसील बदलवाने, डीआरडीए विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का ग्रामीण विकास विभाग में समायोजित करने व कंवाली की एस्टोटर्फ वाली हॉकी अकेडमी के निर्माण कार्य को पूरा कराने सहित विभिन्न संगठनों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मंगलवार को मुलाकात कर मांगपत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को नियमानुसार अति शीघ्र पूरा कराया जाएगा।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी को बताया कि कोसली विस क्षेत्र के खंड जाटूसाना की ग्राम पंचायतें बेरली, मूसेपुर व परखोतमपुर वर्तमान में उपतहसील पाल्हावास के अंतर्गत आती है। बेरली से पाल्हावास के लिए यातायात के सार्वजनिक स्थानों का अभाव होने के कारण ग्रामीणों, युवाओं व विद्यार्थियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। इसलिए इन पंचायतों को पाल्हावास से बदलकर रेवाड़ी तहसील के तहत की जाए, ताकि ग्रामीणों का समय व पैसा बच सके।
कोसली विधायक ने सीएम को बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारी-कर्मचारी पिछले 40 वर्षों से केंद्र व राज् सरकार द्वारा संचालित प्रशासनिक कार्यों का क्रियान्वयन करते आ रहे हैं। गत दिनों ग्रामीण विकास मंत्रालय के पत्रानुसार डीआरडीए विभाग की सेवाएं समाप्त किए जाने के साथ-साथ सभी राज्यों के सचिवों को निर्देशित किया था कि डीआरडीए विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग व अन्य किसी विभाग में समायोजित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय को अवगत कराएंगे।
इसलिए डीआरडीए में वर्तमान कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को वरियता के आधार पर अन्य विभागों में समायोजित किया जाए। कोसली विधायक ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के गांव कंवाली में एस्टोटर्फ सहित हॉकी अकेडमी तैयार कराने की घोषणा मुख्यमंत्री ने स्वयं की थी। लंबे समय उपरांत भी इसके निर्माण में देरी हो रही है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को अभ्यास करने में परेशानी आ रही है। इसलिए कंवाली में हॉकी अकेडमी के निर्माण को अति शीघ्र पूरा कराया जाए।
कोसली विधायक ने शहीद परिवारों के आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर भी पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि शहीद परिवारों व उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी का प्रावधान है।
कोसली विस के गांव आसिाकी गोरावास निवासी रोहित यादव पौत्र शहीद पृथ्वी सिंह, गांव ततारपुर इस्तमुरार निवासी अजय यादव पौत्र शहीद चिम्मन लाल, गांव लुखी निवासी अमित कुमार पौत्र शहीद धर्मसिंह तथा गांव बुडौली निवासी पंकज कुमार पौत्र शहीद ईश्वर सिंह आदि शहीद परिवार से कोई भी सदस्य सरकार से इस पॉलिसी के तहत नौकरी नहीं लगा है। इन उम्मीदवारों की फाइल लंबे समय से चंडीगढ़ में लंबित है। कृपया इनकी फाइलों का संज्ञान लेकर तुरंत प्रभाव से नौकरी लगाई जाए।कोसली विधायक ने इसके अलावा हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ-0388 की ओर से अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों, शिक्षित बेरोजगारों तथा युवाओं की संवैधानिक मुख्य मांगों को पूरा किए जाने तथा हरियाणा राजकीय अतिथि अध्यापक कमेटी की ओर से अतिथि अध्यापकों को नियमित किए जाने संबंधी मांगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपकर समाधान की मांग रखी। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने विश्वास दिलाया कि सभी मांगों को नियमानुसार जल्द से जल्द समाधान कर पूरा कराया जाएगा।
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…