Rewari News : स्वाध्याय एवं चिंतन के बिना ज्ञान संभव नहीं : आचार्य विज्ञान भूषण

0
58
Knowledge is not possible without self-study and reflection Acharya Vigyan Bhushan
नसिया जी में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए आचार्य।
  • जैन मुनि के सान्निध्य में जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने ली शपथ

(Rewari News) रेवाड़ी। जैन आचार्य श्री 108 विज्ञान भूषण महाराज ने कहा कि जीवन में स्वाध्याय एवं चिंतन-मनन के बिना ज्ञान संभव नहीं है। वे श्री दिगंबर जैन समाज के अतिशय क्षेत्र नसिया जी स्थित अकलंक मांगलिक भवन में जैन पंचायत के पदाधिकारियों को कर्तव्य बोध की शिक्षा दे रहे थे। मुनिश्री के सान्निध्य में दिगंबर जैन पंचायत के पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जहाँ श्री भक्तामर महामंडल विधान किया गया, वहीं समाज के विद्वानों एवं 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया।

चुनाव अधिकारियों की ओर से नर्ई टीम का तिलक लगाकर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया

बीती शाम शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह से पूर्व नए पदाधिकारियों का बैंड के साथ स्वागत किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी विनय जैन, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र जैन व विकास जैन के साथ-साथ नए पदाधिकारियों, धारूहेड़ा जैन समाज के पदाधिकारियों, अग्रवाल समाज, खंडेलवाल समाज, महावर समाज एवं आरएसएस के रामवतार गौतम ने दीप प्रज्जवलित किया। चुनाव अधिकारियों की ओर से नर्ई टीम का तिलक लगाकर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

जैन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मंगलाचरण एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आचार्य श्री एवं क्षुल्लक श्री विदेह सागर महाराज के सान्निध्य में मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रधान पद पर महेंद्र कुमार जैन, उप प्रधान पद के लिए अरविंद जैन, सचिव पद के लिए हेमराज जैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय जैन, सहसचिव पद के लिए राकेश जैन को शपथ दिलाई। नवनियुक्त प्रधान महेंद्र जैन ने जहाँ काव्यात्मक शैली में समाज के लोगों की भावनाओं पर खरा उतरने का आश्वासन दिया तो अकलंक छात्रावास तथा अतिशय क्षेत्र नसिया जी का विस्तार करने का संकल्प दोहराया।

नई समिति ने आचार्य विद्यासागर के चरण कमल स्थापित करने के लिए धर्म यज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया

समाज के सचिव हेमराज जैन ने शाब्दिक अभिनंदन में कहा कि उनकी टीम निस्वार्थ भाव से समाज के उत्तरोतर विकास के लिए कार्य करेगी। इस मौके पर चुनाव अधिकारियों, समाज के विद्वानों हेमचंद्र जैन, डा. अजेश जैन, राजेश जैन, ऋषभ जैन, सुनील जैन, अभिषेक जैन, रोहित जैन व वरूण जैन तथा बाहर से आए विद्वान संजीव जैन को सम्मानित किया गया। नई समिति की ओर से पूर्व प्रबंधन समिति के कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ.साथ सभा में उपस्थित 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। नई समिति ने आचार्य विद्यासागर के चरण कमल स्थापित करने के लिए धर्म यज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया।

आचार्य श्री ने नई टीम को आशीवार्द देते हुए कहा कि उन्हें स्वाध्याय के साथ चिंतन और मनन करना होगा। चिंतन और मनन से प्राप्त ज्ञान को आचरण में उतारने से ही जीवन में सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि शस्त्र के रूप में शास्त्र भेंट करने के साथ-साथ नई समिति को अस्त्र के रूप में लेखनी भेंट कर रहा हूँ ताकि उनकी लेखनी से किसी का भी अहित न हो। समाज के उप प्रधान अरविंद जैन ने सभी का आभार जताया। संचालन राजेश जैन ने किया। इस मौके पर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, धारूहेड़ा समाज के पदाधिकारी तथा जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Rewari News : एबीवीपी ने आइजीयू कुलपति को परिवहन समस्याओं के निराकरण हेतु सौपा ज्ञापन