(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के बीए छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा माजरा श्योराज गाँव का सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य सम्बन्धित क्षेत्र के ग्रामीणों की आर्थिक, स्थिति, जीवन-स्तर, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, कृषि और अन्य सामाजिक पहलुओं का विस्तृत अध्ययन करना था। इस आयोजन का संचालन विभागाध्यक्ष संगीता यादव एवं विभाग के अन्य सदस्य डॉ. किरण वाला, डॉ. रेखा शर्मा एवं आरती एवं लैब सहायक नवीन द्वारा किया गया।

सर्वेक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति से जुड़ी हुई आवश्यक जानकारी एकत्रित की। सर्वेक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त सभी जानकारियों पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनका उपयोग केवल शैक्षणिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। सभी ग्रामीणों ने इस सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान किया, जिससे सर्वेक्षण के उद्देश्यों को सफलता-पूर्वक प्राप्त किया गया।

इस अवसर अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को सर्वेक्षण की सफलता के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज प्रबंधकारिणी के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान संदीप खण्डेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष ऊषा रुस्तगी ने भूगोल विभाग को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Rewari News : नन्हे कलाम प्रोजेक्ट के तहत चयनित बच्चों को डीसी ने किया प्रोत्साहित