(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के अंतर्गत आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किशनलाल पब्लिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. रामबीर जाखड़ ने बताया कि बीते दिवस महाराजा अग्रसेन विद्यालय की मेजबानी में अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें केएलपी कॉलेज के लवकेश ने 54 किलो वर्ग में, करण वत्स ने 57 किलो वर्ग में, विपिन वत्स ने 63 किलो वर्ग में और प्रियंका ने 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
महाविद्यालय पहुँचने पर प्राचार्य डा. कविता गुप्ता ने इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को सम्मानित करने के अवसर पर स्पोट्र्स बोर्ड के सभी पदाधिकारी डा. नरेश दुग्गल, राकेश सिंघल, डा. संजय कुमार, क्रिकेट कोच संस्कार तथा प्रदीप अहलावत उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी अध्यक्ष अशोक सोमाणी, महासचिव कपिल गोयल तथा कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों तथा उनके कोच राजेश रुक्का व विकास यादव को बधाइयाँ प्रेषित की।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…