Rewari News : इंटरकॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में केएलपी कॉलेज ने जीते 4 गोल्ड

0
105
KLP College won 4 gold medals in Intercollege Boxing Championship
बॉक्सिंग के स्वर्ण पदक विजेताओं का सम्मान करतीं कॉलेज प्राचार्या व स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के अंतर्गत आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किशनलाल पब्लिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. रामबीर जाखड़ ने बताया कि बीते दिवस महाराजा अग्रसेन विद्यालय की मेजबानी में अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें केएलपी कॉलेज के लवकेश ने 54 किलो वर्ग में, करण वत्स ने 57 किलो वर्ग में, विपिन वत्स ने 63 किलो वर्ग में और प्रियंका ने 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

महाविद्यालय पहुँचने पर प्राचार्य डा. कविता गुप्ता ने इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को सम्मानित करने के अवसर पर स्पोट्र्स बोर्ड के सभी पदाधिकारी डा. नरेश दुग्गल, राकेश सिंघल, डा. संजय कुमार, क्रिकेट कोच संस्कार तथा प्रदीप अहलावत उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी अध्यक्ष अशोक सोमाणी, महासचिव कपिल गोयल तथा कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों तथा उनके कोच राजेश रुक्का व विकास यादव को बधाइयाँ प्रेषित की।

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के 21 नवंबर को यमुनानगर मे, तैयारियां जोरों पर : राजेश सपरा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें