Rewari News : जिला स्तरीय साइंस प्रतियोगिता में केएलपी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनवाया लोहा

0
253
KLP College students excel in district level science competition
प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ प्राचार्य व स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज रेवाड़ी द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में केएलपी कॉलेज की दो टीमों ने डॉ पुष्पा यादव के नेतृत्व में प्रतिभागिता की। कुल 18 टीमों में से द्वितीय व चतुर्थ स्थान हासिल करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने जोनल लेवल साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए अपनी दावेदारी पक्की की।

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं तनीषा, राधा कुमारी और सोनम ने दूसरा तथा गुनगुन, तनु, गरिमा चौहान ने चतुर्थ स्थान हासिल करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कविता गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। महाविद्यालय कार्यकारिणी के प्रधान अमित गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल गोयल तथा कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।