Rewari News : इंटरकॉलेज कोर्फबॉल टूर्नामेंट में केएलपी कॉलेज ने लहराया परचम

0
75
Rewari News-South Range IG took stock of Republic Day celebration rehearsal
कोर्फबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित करतीं मुख्य अतिथि प्राचार्या।

(Rewari News) रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के अंतर्गत आयोजित इंटर कॉलेज कोर्फबॉल टूर्नामेंट में किशनलाल पब्लिक कॉलेज के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है।महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष तथा टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डा. रामबीर जाखड़ ने बताया कि कॉलेज की मेजबानी में अन्तर्महाविद्यालय कोर्फबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें केएलपी कॉलेज ने अहीर कॉलेज को 15-11 से हराकर कर ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की। सबसे ज्यादा स्कोर केएलपी कॉलेज के परमजीत और पंकज का पांच-पांच का रहा। टूर्नामेंट में वाईडीसी नारनौल की टीम तीसरे स्थान पर रही।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेजबान कालेज की प्राचार्य डा. कविता गुप्ता ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट के एम्पायर के रूप में हरिओम, साहिल और अमित ने उत्कृष्ट कार्य किया।इस अवसर पर प्रोफेसर प्रदीप अहलावत सहित स्पोट्र्स बोर्ड के सभी पदाधिकारी डॉ. नरेश दुग्गल, राकेश सिंघल, किरण बाला तथा क्रिकेट कोच संस्कार उपस्थित रहे।

केएलपी कॉलेज की कोर्फबोल टीम के खिलाडिय़ों रोनित, रोहित, आर्य, योगेश, अमन, प्रयाग, परमजीत, अपूर्वा, यशिका, प्रियंका, भगवती, मीनू, बीना, साक्षी, पूर्ति को केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष ऊषा रुस्तगी ने बधाइयाँ प्रेषित की। इस मौके पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट स्पोर्ट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र ढाका, अहीर कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. धीरज सांगवान, वाईडीसी नारनौल के इंचार्ज विजय और वाईडीसी महेंद्रगढ़ की इंचार्ज सुदेश भी उपस्थित रहे।

Rewari News : साउथ रेंज आईजी ने गणतंत्र दिवस समारोह रिहर्सल का लिया जायजा