Rewari News : कशिश परिहार हेड ब्वॉय व हर्षिता बिश्नोई बनीं हेड गर्ल

0
156
Kashish Parihar became head boy and Harshita Bishnoi became head girl.
यूरो स्कूल में आयोजित अलंकरण समारोह में मौजूद स्टॉफ व विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड़ स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल में नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत विद्यालय निदेशक नितिन यादव, प्रधानाचार्य अनिल कुमार व उपप्रधानाचार्या रीना यादव द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।

छात्र-छात्राओं ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड की प्रस्तुति देकर सराहना बटोरी। अलंकरण समारोह में विद्यालय के हेड बॉय का पद कशिश परिहार, हेड गर्ल का पद हर्षिता बिश्नोई ने प्राप्त किया जबकि बॉय रिप्रजंटेटिव भावेश और गर्ल रिप्रेजटेटिव यशस्वी को बनाया गया।

प्रत्येक हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन और प्रीफेक्ट्स के खिताब पहनाए गए। चुने हुए बच्चों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की शपथ ली। चयनित विद्यार्थियों का उत्साह देखने योग्य था।

विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि कोई भी पद बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में उसे पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए। हमें न केवल अपने अध्यापकों, अभिभावकों बल्कि सहपाठियों को भी सम्मान देना चाहिए। अपनी प्रत्येक जिम्मेदारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभानी चाहिए।