Rewari News : करमसेतु फाउंडेशन ने जरूरमंदों व असहायों को वितरित किया भोजन

0
120
Karamsetu Foundation distributed
जरुरतमंदों को भोजन वितरित करते फाउंडेशन टीम सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। करमसेतु फाउंडेशन की ओर से एक पहल भोग के तहत गरीब, जरूरतमंदों, अपंगों व असहाय लोगों को भोजन वितरण किया गया।

संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंह ने बताया की इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने दैनिक जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करें। इस अभियान के तहत फाउंडेशन ने भोजन सामग्री वितरित की गई । रेखा भारद्वाज की इस भोजन वितरण में सहयोग करने के लिया आभार जताया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सहायता प्रदान करना है, ताकि कोई भी भूखा न सोए। इस अभियान के तहत 50 से ज्यादा जरूतमंद लोगो को शहर के अलग-अलग जगह पर जाकर खाना वितरित किया गया। इस मौके पर ये भी अपील की गई की भोजन को बर्बाद न करे। अगर किसी आयोजन में खाना बच जाता है तो 9306098949 नंबर पर संपर्क कर आप उस खाने को जरूरतमंद तक पहुंचा सकते है। ईश्वर ने टीम से इस अभियान का संयोजन संभाला।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर