Rewari News : बॉलीवुड थीम पर आधारित जेपीएस के कार्यक्रम ‘झंकार’ ने बांधा समांa

0
100
JPS's program 'Jhankar' based on Bollywood theme created a stir
जेपीएस के वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम की प्रस्तुति देते बाल कलाकार।
  • गीत-संगीत की धुन पर झूमे दर्शक व अतिथि
  • पूर्व अभिनेत्री व मॉडल रेनु भाटिया ने लड़कियों को आगे बढ़ाने का किया आह्वान

(Rewari News) रेवाड़ी। जैन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बॉलीवुड के नौ दशकों की यात्रा देख दर्शक व अभिभावक अभिभूत हो उठे। गीत-संगीत से सराबोर झंकार- कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों से सजे नन्हे मुन्नों की अदाओं ने तो जैसे महफिल लूट ली। विशिष्ट अतिथि पूर्व अभिनेत्री एवं मॉडल तथा वर्तमान मेंं हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनु भाटिया ने अभिभावकों से लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का आह्वान किया
विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती शाम रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए मंच पर अंकुर स्कूल के नन्हें बच्चों से लेकर जैन पब्लिक स्कूल के 11वीं कक्षा तक के विद्यर्थियों ने रंग जमा दिया।

विद्यालय के 38वें वार्षिकोत्सव में बॉलीवुड के नौ दशकों की संगीतमय यात्रा देख दर्शक झूम उठे। प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उपप्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, शासकीय निकाय सदस्य अनुज जैन, भारत जैन, प्रद्युम्न जैन, पलका जैन समेत जैन समाज के गणमान्य लोगों ने बैंड की धुन के साथ पुष्प-गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीपार्चन के बाद माँ सरस्वती एवं जैन वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। नन्हे अंकुर ने – मेरा नाम चिन-चिन चू, प्यार हुआ इकरार हुआ, आईएम ए डिस्को डांसर आदि गीतों पर अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कत्थक एवं अन्य शास्त्रीय नृत्य पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे

पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड के सदाबहार गीतों उडे जब-जब जुलफें तेरी, चाहे कोई मुझे जंगली कहे, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा ने विद्यालय की प्रगति एवं गतिविधियों से अवगत कराया। जेपीएस आर्केस्ट्रा का संगीत सभी को भा गया। तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड में कश्मीर, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब आदि स्थानों के महत्व को भी गीतों के माध्यम से दर्शाया। कत्थक एवं अन्य शास्त्रीय नृत्य पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ नीट, एनडीए, सीए, सीएस, क्लैट, प्रोडेक्ट डिजाइन, नैतिक शिक्षा, खेल गतिविधियों आदि के प्रतिभावान बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। प्रबंधन समिति की ओर से विद्यालय में 20 साल से अधिक सेवाएँ दे रहे शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्माति किया गया। उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के लिए आयोजित लक्की ड्रा में पाँच भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, भाजपा नेत्री पारिशा शर्मा तथा व्यवसायी राहुल चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे।