- हरियाणा कौशल अध्यापक एसोसिएशन के बैनर तले प्रभावित शिक्षकों ने रेवाड़ी विधायक के नाम सौंपा ज्ञापन
(Rewari News)रेवाड़ी। हरियाणा कौशल अध्यापक एसोसिएसन के बैनर तले एचकेआरएन के तहत लगे पीजीटी व टीजीटी अध्यापकों को रिलीव नहीं किए जाने की मांग को लेकर अनेकों अध्यापकों ने रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। रेवाड़ी विधायक की अनुपस्थिति में उनके पुत्र एडवोकेट निशांत यादव ने ज्ञापन लेते हुए उनकी मांग को पूरा करान का आश्वासन दिया।
हरियाणा कौशल अध्यापक एसोसिएशन के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने रेवाड़ी विधायक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि नियमित अध्यापक भर्ती, पदोन्नति, तबादला तथा रेशनलाइजेशन से कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत पीजीटी व टीजीटी अद्यापक प्रभावित हो रहे हैं। उनको वर्तमान स्टेशन से तब तक रिलीव नहीं किया जाए, जब तक उनको अन्य रिक्त स्थानों पर समायोजित नहीं किया जाए।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पत्र क्रमांक 15/117-2024 टीजीटी आरए (1) दिनांक 24/10/2024 केवल एसएसटी के अध्यापकों को रिलीव न करने बारे निकाला गया था। उन्होंने मांग की कि इसी प्रकार का पत्र सभी प्रभावित होने वाले पीजीटी व टीजीटी के लिए निकालकर उन्हें जॉब सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन में सरोज, विकास, ललिता कुमारी, प्रिया, रचना रानी आदि अनेक अध्यापकों के हस्ताक्षर हैं।विधायक लक्ष्मण यादव की गैरमौजूदगी में उनके पुत्र एडवोकेट निशांत यादव ने प्रभावित शिक्षकों का ज्ञापन लिया तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांग को प्रमुखता के साथ सरकार के समक्ष रखा जाएगा तथा समाधान निकाला जाएगा।
Rewari News : साइक्लोथोन यात्रा को लेकर ‘नशा मुक्ति हरियाणा गीत’ लांच