(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के पुराना बिजली घर सुभाष बस्ती स्थित एक घर का ताला तोडक़र चोर करीब चार लाख रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के पुराना बिजली घर स्थित सुभाष बस्ती की गली नंबर तीन निवासी सूरजभान के अनुसार उनका पुत्र चंडीगढ़ रहता है। उन्हें सर्वाइकल की समस्या होने के कारण उपचार के लिए वे परिवार सहित चंडीगढ़ गए हुए थे तथा यहां घर पर ताला लगा हुआ था। मंगलवार को उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद सूरजभान तुरंत परिवार के साथ रेवाड़ी लौट आए।

जब वे घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे। जब अंदर घुसे तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जब उन्होंने अलमारी को चेक किया तो उसमे रखी चार सोने की अंगुठियां, दो जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी टॉप्स, दो चेन और एक नथे के अलावा 35 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। सूरजभान के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये है। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Gurugram News: सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करें बैंक अधिकारी: हितेश कुमार मीणा

 यह भी पढ़ें: Faridabad News: फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य तत्परता के साथ करें शुरू : डॉ आनंद शर्मा