Rewari News : घर से लाखों के जेवरात तथा 50 हजार की नकदी चोरी

0
121
Jewelery worth lakhs and cash worth Rs 50 thousand stolen from home
गांव हरचंदपुर में चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।

(Rewari News) रेवाड़ी। बीती रात्रि जिले के गांव हरचंदपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात तथा 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जिले के गांव हरचंदपुर निवासी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बीती रात्रि वह परिवार के साथ घर में सोये हुए थे। रात्रि को चोर उनके घर में घुसे तथा जिस कमरे में कोई नहीं सोया था, उस कमरे में रखी अलमारी का ताला तोडक़र कीमती जेवरात तथा नकदी चोरी कर ली। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। जब उन्होंने सामान को चेक किया तो करीब दो तोला सोने का लॉकेट, करीब दो तोला सोना की बालियां, पायल, चांदी के सिक्के तथा 50 हजार रुपये की नकदी गायब मिली।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद सत्यवीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें : Rewari News : ग्रेप प्रावधानों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली