(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के मौहल्ला अर्जुन नगर में एक घर का ताला तोडक़र चोर लाखों के जेवरात तथा नकदी चोरी कर ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला अर्जुन नगर निवासी पुष्पा देवी ने बताया कि वह तथा उनके पति दिनेश पिछले कई सालों से यहां किराये पर रह रहे हैं। गत 22 दिसंबर की रात को वह अपने मकान को ताला लगाकर अपनी बेटी से मिलने क लिए गए थे।
जब वह बेटी से मिलकर वापस लौटे तो मकान पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने घर में रखे सामान की जांच की तो पता लगा कि अलमारी में रखी सोने की अंगुठियां, कानों के टॉप्स, अन्य जेवरात सहित पचास हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके से साक्ष्य जुटाएं। पुलिस ने पुष्पा देवी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
Rewari News : आज बाल भवन में मनाया जाएगा जिला स्तरीय ‘सुशासन दिवस’