Rewari News : रेवाड़ी में लगातार दो दिन की हुई बरसात ने लोगों को भीषण गर्मी से दिलाई राहत

0
91
It rained continuously for two days in Rewari
रेवाड़ी में दो दिन से हो रही बरसात के चलते पुरानी सब्जी मंडी तथा भाड़ावास गेट पर भरे पानी से निकलते लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंद्र देवता की कृपया दृष्टि पीतल नगरी पर हो ही गई। मानसून के आगमन के चलते लगातार दूसरे दिन क्षेत्र में बरसात हुई और पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। बरसात व ठंडी हवाओं के चलते आमजन ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं जगह-जगह जलभराव ने लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर दी।

शहर में जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी

बरसात का लंबे समये से इंतजार कर रहे रेवाड़ीवासियों को दो दिन की बरसात ने जमकर भिगोया। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी सुबह तडक़े करीब साढे चार बजे बरसात का दौर प्रारंभ हो गया। करीब घंटेभर से अधिक कभी धीमी और कभी तेज बरसात का दौर लगातार जारी रहा। उसके उपरांत दोपहर के समय भी रुक-रुक कर बरसात का क्रम जारी रहा। इसके अलावा दिनभर आसमान में बादलों का जमावड़ा भी बना रहा। बरसात के साथ-साथ ठंडी हवा चलने से लोगों को तेज गर्मी से भी राहत मिली।

दो दिन से लगातार हुई बरसात के चलते स्थानीय नई सब्जी मंडी, आर्य समाज रोड़, नाईवाली चौक, सती कालोनी, रेलवे चौक, गोकल गेट, झज्जर चौक, नागरिक अस्पताल, धारुहेड़ा चौक, गढ़ी बोलनी चौक, नई बस्ती, नई आबादी, बावल चौक, शक्ति नगर, कृष्णा नगर, बस अड्डा, बस स्टैंड कार्यशाल, ब्रॉस मार्केट, सेक्टर तीन, मॉडल टाउन, कुतुबपुर, सर्कुलर रोड़, डबल फाटक अंडरपास, रेलवे कालोनी समेत अनेकों निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रही।

शहर में चहुओर पानी भरा होने के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अनेक स्थानों पर सडक़ों में गड्ढे होने के कारण दुपहिया वाहन बंद भी हो गए। जिसे लोगों को घसीटते हुए पानी से बाहर लेकर जाते हुए भी देखा गया। बरसात के बाद मौसम पूरी तरह सुहाना बन गया, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ भी उठाया।

उधर, लोगों की शिकायत मिलने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने स्थानीय नई अनाज मंडी तथा पुरानी सब्जी का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मौके से ही डीएमसी को फोन किया तथा लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को कहा। पूर्व मंत्री ने कहा कि आखिर प्रशासन समय पर अपना काम क्यों नहीं करता। जब पता था कि बरसात का समय है तो नालों की सफाई क्यों नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह जलभराव हो रहा है। लोगों का सडक़ पर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : सीवर और पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने लगाया जाम

 यह भी पढ़ें: Faridabad News : बसपा और आप पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन