Rewari News : शहीदों की बदौलत ही खुली फिजा में ले रहे सांस

0
123
It is only because of the martyrs that we are breathing freely.
सीहा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथिगण, स्टॉफ व विद्यार्थी।

(Rewari News)रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शहीद विजेंद्र सिंह की जयंती पर स्मृति समारोह आयोजित किया गया। भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल की 28वीं वाहिनी के कमांडेंट अशोक कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने की। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि तथा सरकारी स्कूल में विचार गोष्ठी समारोह के मुख्य के मुख्य आकर्षण रहे। समारोह में शहीद की वीरांगना ममता यादव को विशेष रूप से अलंकृत किया गया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कमांडेंट यादव ने कहा कि शहीद राष्ट्र की धरोहर होते हैं, जिनके बलिदान की बदौलत हम खुली फिज़ा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाए। इंस्पेक्टर सत्यवीर तोमर ने शहीद के बलिदान का मार्मिक चित्रण किया।
अध्यक्षीय  संबोधन में प्राचार्य नाहडिय़ा ने इलाके के सैनिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर शहीद की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर गांव के पूर्व सरपंच विक्रम पांडे, सरपंच सरिता यादव, रवि मोरध्वज, रतन कुमार, ज्योति, होशियार सिंह, पृथ्वी सिंह, प्रह्लाद सिंह, प्रदीप चौहान, शक्ति सिंह, नरेश कुमार ने विभिन्न प्रभार संभाले।