Rewari News : सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म का सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग जरूरी

0
121
It is important to use social media platforms with caution and vigilance
धारुहेड़ा स्थित ऋषि स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद प्राचार्या व पुलिस अधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के मार्गदर्शन में बुधवार को पुलिस प्रशासन की ओर से धारुहेड़ा स्थित ऋषि वल्र्ड स्कुल में साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धारूहेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद, सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना प्रभारी पीएसआई संजय कुमार, साइबर विशेषज्ञ पीएसआई अक्षय कुमार व उनकी टीम ने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय सुझाए।

पुलिस प्रशासन की ओर से धारुहेड़ा के ऋषि स्कूल में साइबर फ्रॉड जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

जागरूकता अभियान के दौरान साइबर विशेषज्ञ टीम ने विद्यार्थियों बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े ही चालाक किस्म के होते हैं, जिनसे सभी को बचना होगा। इसके लिए सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है।
इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफको पोर्टल के बारे में भी बताया। जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके पर यह पता लगाया जा सकता है कि एक आदमी के नाम से कितने सिम जारी हुई है। अगर कोई सिम आपने जारी नहीं करवाई है तो आप उसको उक्त पोर्टल पर रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हैं।
इस दौरान साइबर विशेषज्ञ टीम ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में कॉलेज स्टाफ एवं छात्राओं को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति एवं साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार