Rewari News : शहीदों की बदौलत ही खुली हवा में ले रहे सांस : लक्ष्मण यादव

0
134
It is because of the martyrs that we are able to breathe in the open air: Laxman Yadav
गांव मीरपुर में शहीद जगमाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव व अन्य।
  • रेवाड़ी विधायक ने गांव मीरपुर के शहीद हवलदार जगमाल सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि शहीद राष्ट्र की धरोहर होते हैं तथा शहीदों का बलिदान सर्वोपरि होता है। शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मंगलवार को गांव मीरपुर में शहीद हवलदार जगमाल सिंह यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने की। इस अनावरण कार्यक्रम में जिला सैनिक बोर्ड के अमित कुमार ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। डा. सुशांत यादव के मंच संचालन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ एसएस यादव, डॉ करण सिंह, मीरपुर सरपंच संजू यादव, सीमा, डॉ विपुल यादव आदि ने सान्निध्य प्रदान किया।

सैनिक बहुल इस क्षेत्र के युवाओं के खून में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई

मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा अहीरवाल में पूरी तरह चरितार्थ होता है। दक्षिण हरियाणा विशेषकर अहीरवाल की धरती वीर जवानों की के शौर्य और पराक्रमा की दास्तां से भरी पड़ी है। सैनिक बहुल इस क्षेत्र के युवाओं के खून में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। उन्होंने शहीद हवलदार जगमाल सिंह यादव के माता-पिता को नमन करते हुए कहा कि धन्य हैं वो अभिभावक जिन्होंने जगमाल शरीखे जवानों को जन्म देकर उनमे बेहतर संस्कार डाले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सैनिकों तथा उनके आश्रितों के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है।

विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो.् जेपी यादव ने कहा कि शहीद क्षेत्र की आन-बान व शान होते हैं। उनका बलिदान सर्वदा स्मरणीय रहता है। जिला सैनिक बोर्ड के अमित कुमार ने कहा यह अहीरवाल का क्षेत्र सैनिक की खान के नाम से जाना जाता है। अहीरवाल के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग प्रत्येक घर से फौजी है। ग्राम की सरपंच संजू देवी ने कहा शहीद जगमाल सिंह हमारे इलाके की शान है और उनकी मूर्ति का अनवारण इसका प्रमाण है।

इस अवसर पर शहीद के भाई होशियार सिंह, हैडमास्टर लक्ष्मीदत्त, सुशीला देवी, डीएसपी जयप्रकाश यादव, रमेश यादव, सूबेसिंह, रामचन्द्र, धर्मेन्द्र यादव, महेश यादव मसीत, राजेश यादव, कमलेश देवी, बीना, सुशीला देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल