Rewari News : एक-दो बार तो बन जाती है, लेकिन हैट्रिक बातों से नहीं बनती

0
124
It can be achieved once or twice, but a hat-trick cannot be achieved through words.
विधानसभा सत्र के दौरान अपना व्यक्तव्य रखते रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव।
  • रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने विधानसभा सत्र में अपने अभिभाषण में कांग्रेस पर बोला हमला, लिखित में रखी क्षेत्र की मांगे

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने अभिभाषण में रेवाड़ी की जनता का आभार जताते हुए कांग्रेसियों पर जमकर हमला बोला। अपने चिर-परिचित अंदाज में दोहों के माध्यम से जहां प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की, वहीं समयाभाव के चलते लिखित में रेवाड़ी क्षेत्र की विभिन्न मांगों को सदन में रखा।

रेवाड़ी विधायक ने सर्वप्रथम उन्हें विजयी बनाने तथा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के अपने सिद्धांत पर चलते हुए भाजपा सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है, लेकिन विपक्ष को प्रदेश में विकास दिखाई नहीं दे रहा।

कई बार तो दलालों के बीच फंसकर युवाओं को न नौकरी मिलती थी और पैसा भी गंवा देते थे

एक समय था जब लोग जमीनें बेचकर नौकरियां लेते थे। कई बार तो दलालों के बीच फंसकर युवाओं को न नौकरी मिलती थी और पैसा भी गंवा देते थे। प्रदेश सरकार ने बिना खर्ची-पर्ची के 1.70 लाख युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने तीसरी बार सीएम बनते ही 24000 युवाओं को नौकरी देने का कार्य पहली कलम से करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि सरकार बातों से नहीं बनती, झूठ के हालातों से नहीं बनती, एक-दो बार तो बन जाती है, लेकिन हैट्रिक बातों से नहीं बनती।

समयाभाव के चलते रेवाड़ी विधायक ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लिखित रुप में सदन में रखा। उन्होंने मांग रखी कि सरकार रेवाड़ी के राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराए। मसानी बैराज के रसायनयुक्त दूषित पानी की निकासी के लिए ड्रेन संख्या आठ में किए जाने के लिए योजना तुरंत तैयार की जाए। धारुहेड़ा बाईपास के निर्माण कार्य को पूरा के लिए की जा रही कार्यवाही को जल्द पूरा कराए। खरखड़ा से भिवाड़ी 75 फुटा सडक़ के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

रेवाड़ी के नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर बजट की स्वीकृति प्रदान की जाए।

रेवाड़ी के नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर बजट की स्वीकृति प्रदान की जाए। गांव कुंभावास के साथ लगते दगड़े में नहर के ओवरफ्लो पानी के स्टोरेज के लिए तीस गुणा सात हजार मीटर का अंडरग्राउंड स्टोरेज टैंक तैयार कराया जाए। नगर परिषद रेवाड़ी के मुख्य कार्यालय एवं विशाल ऑडिटोरियम हॉल भवन का निर्माण जाट धर्मशाला के निकट एचएसवीपी की जमीन पर कराया जाए। रेवाड़ी विधायक ने कहा कि नगर परिषद रेवाड़ी की आबादी पीपीपी के आंकड़ों अनुसार नगर निगम के मानकों को पूरा कर रही है, इसलिए सरकार रेवाड़ी को नगर निगम का दर्जा दिए जाने पर विचार करें तथा रेवाड़ी-पटौदी रोड़ चौड़ा किए जाने को लेकर तोड़े गए राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल काकोडिय़ा स्कूल के भवन का पुन: निर्माण जल्द कराया जाए।

यह भी पढ़ें : Rewari News : गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित टाउनशिप में मॉडल थाना प्रभारी ने गणमान्य लोगों के साथ की बैठक