(Rewari News) रेवाड़ी। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग चंडीगढ़ द्वारा स्थानीय बाल भवन में 21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ अवसर पर समाजसेविका मोनिका शर्मा ने मां सरस्वती को माला व पुष्प अर्पित कर कार्यशाला का आगाज किया।कार्यशाला के निदेशक मदन डागर ने बताया कि 29 अप्रैल तक चलने वाली इस कार्यशाला का उद्देश्य दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में रंगमंच को बढ़ावा देना है। यह कार्यशाला रेवाड़ी में दूसरी बार आयोजित की जा रही है, जो कि पूर्णतया निशुल्क है । इस कार्यशाला में 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया हैं। इस कार्यशाला का समय शाम 5 बजे से 8 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में लगभग 1 घण्टे की अवधि का नाटक अग्नि शिखा तैयार किया जाएगा, जो की शिक्षक आचार्य चाणक्य पर आधारित होगा। इस नाटक का मंचन कार्यशाला के समापन पर 29 अप्रैल को बाल भवन में शाम 7.30 बजे किया जाएगा। कार्यशाला के प्रथम दिन सभी प्रतिभागियों का परिचय सत्र हुआ। जिसमें आर्यन, अर्जुन, पंकज मेंदीरत्ता, जितेश बत्रा, पायल, नितिन राठी, गोविंद शर्मा, हिमांशु कुमार, धीरज शर्मा, पूजा, मयंक , यश सहरावत, जय डागर, धवल कुमार, रितिक, लक्ष्मी, आनंद यादव, कपिल शर्मा, आँचल आदि ने भाग लिया। कार्यशाला अनिल कुमार, कशिश बत्रा, हिमानी नीरमन, ललित वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ अंकुर खेर ने किया।

Rewari News : स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के आवास पहुंच दी श्रद्धांजलि