Rewari News : चार दिवसीय कब मास्टर बेसिक प्रशिक्षण शिविर में हुई रोचक गतिविधियां

0
220
Interesting activities took place in the four-day Cub Master Basic Training Camp
सीहा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत करते स्कूल प्राचार्य।

(Rewari News ) रेवाड़ी। स्काउट प्रतिनिधि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रेरक योगदान देते रहे हैं। सभी शिक्षकों को स्काउट गुणों को जीवन शैली में धारण करना होगा। ये विचार खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर ने जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व्यक्त किए। वे यहां हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला रेवाड़ी द्वारा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय कब मास्टर बेसिक प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया ने की तथा डीओसी (कब) अमित कुमार ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई।

मास्टर ट्रेनर बिजेंद्र सिंह तथा महावीर सिंह ने इस कब बेसिक ट्रेनिंग को मोगली की कहानी, कब ग्रीटिंग, फ्लैग सेरिमनी, एडवांसमेंट ऑफ़  कब मास्टर, शेरखान डांस तथा भालू डांस जैसी गतिविधियों के माध्यम से शिविर को बेहद रोचक एवं प्रेरक बना दिया, जिसमें शताधिक शिक्षकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। मौलिक मुख्य अध्यापक राजकुमार, स्टाफ  सचिव यशपाल आर्य, शशि कपूर तथा प्रदीप चौहान ने विभिन्न प्रभार संभाले। शिविर के संयोजक डीओसी अमित कुमार ने बताया कि इस कैंप के समापन पर 5 सितंबर को रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी टीम विस चुनाव के दौरान गंभीरता से करें कार्य