Rewari News : शहरी क्षेत्र में ग्रेप प्रावधानों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान जारी : अनुपमा अंजलि

0
6
Intensive campaign continues against violators of GRAP provisions in urban areas: Anupama Anjali
व्यस्त मार्गों एवं पौधों पर पानी का छिडक़ाव करते नगर परिषद के कर्मचारी।
  • अभी तक किए गए 85 से अधिक चालान, अभियान की सुक्षमता से की जाएगी निगरानी

(Rewari News) रेवाड़ी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ग्रेप प्रावधानों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान लगातार जारी है। खुले में कूड़ा जलाने, कंस्ट्रक्शन साइट पर नियमों के विरुद्ध काम करने वालों तथा होटल में ढाबों पर लकड़ी व कोयला जलाने वालों के चालान किए जा रहे हैं। अभी तक 85 से अधिक चालान किए गए हैं।

अधिकारियों कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें सख्त हिदायत जारी की

उन्होंने बताया कि बुधवार को भी खुले में कचरा जलाने व अन्य उल्लंघनों के 16 चालान किए गए हैं। उल्लंघन करने वालों पर 35800 का जुर्माना किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं, भवन निरीक्षक तथा सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें सख्त हिदायत जारी की है कि वे अपनी ड्यूटी में लापरवाही ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्प्रिंकलर वाहनों के साथ निरंतर व्यस्त मार्गों तथा पौधों पर पानी का छिडक़ाव किया जाए और रोड स्वैपिंग मशीन से सडक़ों की धूल को साफ करते रहें। आमजन से भी अपील की गई है कि वह खुले में कचरा ना जलाएं, खुले में कचरा जलाने पर 5 हज़ार रुपए तक का चालान किया जा सकता है। वार्ड मे किसी भी प्रकार का रोड निर्माण या तोडफ़ोड़ का कार्य ना किया जाए। शहर में कही भी सीएंडडी वेस्ट के दिशानिर्देश का उल्लंघन न हो। रेवाड़ी शहर मे सभी मैन रोड पर पानी का छिडक़ाव प्रतिदिन करवाए, इसका शेड्यूल और छिडक़ाव करते हुए की जीपीएस फोटो भी भेजी जाए।

रेवाड़ी शहर मे अगर कूड़ा जलाते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त दरोगा-सफाई कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि अपने संबंधित वार्ड मे अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कूड़ा जलाया जाता है तो उसका चालान करना सुनिश्चित करे द्य अगर किसी भी दरोगा-सफाई कर्मचारी के संबंधित एरिया मे कोई भी कूड़ा जलता पाया गया तो वह स्वयं पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे। इसी तरह से डोर टू डोर कचरा प्रबंधन गाडय़िों में भी नियम की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल