- पेंशन वैलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में उठी मांग, 70 वर्ष से ऊपर के पेंशन धारकों को किया गया सम्मानित
(Rewari News)रेवाड़ी। पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन स्थानीय रेलवे स्टेशन मॉल गोदाम के निकट अध्यक्ष ओमप्रकाश दहिया की अध्यक्षता में किया गया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रेलवे हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर आनंद तवर उपस्थित रहे। एसोसिएशन सचिव उदय सिंह ने बताया कि यह वार्षिक अधिवेशन संगठन 1995 से मनाता आ रहा है। संगठन हमारा भारत पेंशनर समाज दिल्ली से एफिलेटेड है। कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों को सम्मानित किया गया। जिनमे वीर सिंह, वेद प्रकाश वशिष्ठ, बनवारी लाल, हरिओम शर्मा, रामनाथ, उदय सिंह, वीरेंद्र सिंह, फूल हजारी, शकुतला देवी, मामन सिंह आदि प्रमुख रहे।
उम्र के इस आखरी पड़ाव में हम सभी को एक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इस मौके पर वेदप्रकाश वशिष्ठ ने कहा कि हम सभी ने अपना पूरा जीवन रेलवे को समर्पित किया है। उम्र के इस आखरी पड़ाव में हम सभी को एक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनेकों बार अपनी इस आवाज को बुलंद करना चाहा, मगर ऊपरी पहुंच रखने वालों को इसका फायदा हुआ, मगर एक आम पेंशनर अपने ईलाज के लिए उस आस पर टकटकी लगाए बैठा है कि अब हमारे गृह क्षेत्र में ईलाज हो पाएगा। उन्होंने चीफ गेस्ट से निवेदन किया कि जयपुर, दिल्ली की बजाय रेवाड़ी के पैनल वाले अस्पतालों में उन्हें रेफर किया जाए। क्योंकि इस उम्र में सफर तय करना बहुत मुश्किल होता है।
मुख्य अतिथि रेलवे हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर आनंद तवर ने कहा की में अभी ज्वाइन हुआ हु आप अब ने मुझको यहां बुलाया अपने व्यतव्य सांझा किए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप अपने लेटर हेड पर ये मांग हमको लिख कर दें, इसको एपिलिमेंट करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। एसोसिएशन प्रधान ने कहा कि हम जो वार्षिक चंदा 100 रूपए लेते थे उसको अब हम 200 कर दिया है। इस मौके पर चंद्र सिंह रिटायर्ड सीटीआई, विष्णु दास रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक समेत अनेकों पेंशनर्स मौजूद रहे।
Rewari News : महिलाओं के खानपान व स्वास्थ्य से संबंधित दी विस्तृत जानकारी