(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव जाडरा स्थित डा. एसपी यादव स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सा अनिल यादव व अधिवक्ता अमरजीत यादव व अशोक शर्मा उपस्थित रहे।

इस मौके पर सभी अतिथियों ने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन बहुत महत्व है। इनके बिना जीना असंभव है। उन्होंने कहा पेड़-पौधे आज की जरूरत है। हम सबको कम से कम अपने घर में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हम सबको यह पहल करनी होगी।
इस मौके पर डॉक्टर एसपी यादव, स्कूल के निदेशक डॉक्टर एसपी यादव, संतोष यादव, डॉक्टर अजीत यादव, डॉ मनीषा यादव, एडवोकेट मन्नू यादव, आशीष यादव, एडवोकेट रविंद्र आदि मौजूद रहे।