(Rewari News) रेवाड़ी। आम आदमी पार्टी रेवाड़ी विस के संगठन मंत्री संजय शर्मा ने गांव बुढ़ाना में शनिवार को नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों को बिजली विभाग से सम्बंधित योजनाओं व नियमों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे कुछ परिजन और परिचित रेवाड़ी शहर में भी रहते हैं।

उनको एक ही मकान या परिसर में ज़रूरत के अनुसार एक से अधिक बिजली के घरेलू और कमर्शियल कनैक्शन लेने के लिए जब बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात करते हैं तो वो कहते हैं कि एक ही मकान या परिसर में एक से अधिक बिजली कनैक्शन लेने के लिए अलग से गेट दिखाना होगा। इसके अलावा अन्य बड़ी अड़चनें वाली बातें बताते हैं। जिससे वो कनैक्शन नहीं ले पाते हैं।  और महंगी बिजली दरो के भुगतान के शिकार होने के अलावा सांझा मीटर होने की वजह से परिवार के सदस्यों में बिजली बिल को लेकर आए दिन घर में झगड़े भी होते रहते हैं।

आप नेता ने लोगों को शहरी तथा ग्रामीण उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के दौरान आ रही समस्याओं का समाधान बताते हुए दस्तावेजों की भी विस्तृत जानकारी दी। सिके अलावा कृषि एवं व्यवसायिक कनेक्शन के बारे में भी बताया।
इस मौके पर  महेंद्र सिंह लाम्बा, कृष्ण लाम्बा, विजय सैन, धर्मपाल डबास, कृष्ण डबास, रामकुमार सैनी, नरेन्द्र चौहान, संदीप चौहान, सरजीत, चेतराम, भूप सिंह, लोकेश लखेरा और लक्ष्मीनारायण आदि मौजूद थे।