Rewari News : परिवार पहचान पत्र व सरकारी योजनाओं की विद्यार्थियों को दी जानकारी

0
112
Information given to students about family identity card and government schemes
संगवाड़ी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जानकारी देते डा. सतीश खोला।
  • शिक्षा विभाग की ओर से संगवाड़ी स्कूल में आयोजित जागरुकता कैंप में एचपीपीपीए कोऑर्डिनेटर सतीश खोला ने दी जानकारी

(Rewari News) रेवाड़ी। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के गांव संगवाडी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एपीसी सुंदर सिंह की देखरेख में परिवार पहचान पत्र जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। जिसमें एचपीपीए के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे।

डॉ. सतीश खोला ने उपस्थित नौवीं, दसवीं, ग्यारवीं, बाहरवी कक्षा के छात्रों को सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना तथा सभी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 519 सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। अभी ज्यादातर योजनाएं पेपरलेस हो गई है। जल्द ही सभी योजनाओं को पेपरलेस कर दिया जाएगा।

डॉ. सतीश खोला ने छात्रों के पास उपलब्ध टैबलेट से फैमिली आईडी को खोलने तथा सिटीजन कॉर्नर से फैमिली आईडी में गलतियों को ठीक करने, नए व्यक्तियों को जोडऩे तथा मृत व्यक्तियों को हटाने संबंधित सभी प्रक्रिया छात्रों को समझाई। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अनेकों योजनाओं को डाउनलोड करने के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।

एपीसी सुंदर सिंह ने बताया कि यह प्रयोग के तौर पर कार्यक्रम किया गया है। जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम करवाए जाएंगे। जिनमें आधार कार्ड, फैमिली आईडी समेत सभी ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी व क्रियान्वयन की जानकारी देंगे। सभी छात्रों के आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, अपार आईडी ठीक करने की मुहिम शुरू की है ताकि भविष्य में पात्र छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने संबंधी किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सरोज समेत सभी स्टाफ के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Rewari News : निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन