(Rewari News) रेवाड़ी। तीन नए आपराधिक क़ानूनों भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय सुरक्षा संहिता-2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के संदर्भ में जिला शिक्षा विभाग द्वारा सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हरपाल सिंह ने की।
इस अवसर पर जहां जिला न्यायालय के सहायक जिला न्यायवादी धीरज कुमार ने उक्त तीनों कानून की विस्तृत जानकारी दी, वहीं एडीए रचना यादव ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षा विभाग की ओर से कानूनी सलाहकार नीतू यादव तथा पूजा यादव ने उक्त कानूनों से जुड़ी प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्यशाला को रोचक बना दिया।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रभारी प्राचार्य ने सभी कानूनविदों द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को प्रासंगिक बताया। हिंदी प्राध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने स्क्रीन प्रतिभागिता दिखाई तथा सभी स्टाफ सदस्यों का रचनात्मक योगदान रहा। कार्यशाला में जिला न्यायालय तथा शिक्षा विभाग से पधारे कानूनी विशेषज्ञों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया।