Rewari News : आंखों की देखभाल तथा रख-रखाव में बरती जाने वाली सावधानियों की दी जानकारी

0
120
Information given about precautions to be taken in eye care and maintenance
सेक्टर चार में लोगों को आंखों की देखभाल संबंधी जानकारी देते ऑप्टोमेटरिस्ट संजय रोहिल्ला।
  • विश्व ऑप्टोमेटरी-डे पर ऑप्टोमेटरिस्ट संजय रोहिल्ला ने लोगों को किया जागरुक

(Rewari News) रेवाड़ी। विश्व ऑप्टोमेटरी-डे के अवसर पर शहर के विख्यात ऑप्टोमेटरिस्ट संजय रोहिल्ला ने अनेक स्थानों पर पहुंचकर लोगों को आंखों की देखभाल तथा नेत्रों के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय ऐवरेस्ट प्लाजा मार्केट, सेक्टर चार, मौहल्ला कुतुबपुर आदि क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करते हुए ऑप्टोमेटरिस्ट संजय रोहिल्ला ने बताया कि एक नेत्र सर्जन तथा मरीज के बीच की कड़ी का कार्य ऑप्टोमेटरिस्ट करता है।

दुनियाभर में आज का दिन विश्व ऑप्टोमेटरी-डे के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंखें भगवान की दिया अनमोल उपहार है। यदि आंख नहीं तो समझो जीवन में अंधेरा ही अंधेरा है। उन्होंने कहा कि आज के नए दौर में बच्चे से लेकर महिला व बुजुर्ग तक कंप्यूटर एवं मोबाइल का अंधाधुंध प्रयोग कर रहे हैं, जो हमारी आंखों के लिए बेहद ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि मोबाइल के लगातार प्रयोग से आंखों में ड्राई आई की समस्या पैदा हो रही है।

जिससे आंखों में दर्द, आंखें लाल होना, खुजली चलना तथा धीरे-धीरे नजर का जल्दी कमजोर होना आदि समस्याएं पैदा हो रही है। इसलिए बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। आवश्यकता पडऩे पर ही इसका प्रयोग हो तो बच्चों की आंखों को विभिन्न समस्याओं से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीपी व शुगर जैसी बीमारियों से पीडि़त लोगों को छह माह में एक बार विशेषज्ञ से अपनी आंखों की जांच अवश्य करानी चाहिए। साथ ही आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर घर का ईलाज करने की बजाय तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक को अवश्य दिखाएं। इस मौके पर रामसिंह सैनी, प्रवेश कुमार, भीम सिंह, प्रदीप वाल्मिकी, अखिलेश यादव समेत अनेकों लोगों ने आंखों संबंधी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : छात्रों ने गरबा से जगाई सांस्कृतिक उत्सव की चमक