(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड, रेवाडी के कार्यालय में क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अध्यक्षता में इलैक्ट्रोनिक्स कचरा के निपटान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बावल एवं धारूहेड़ा औघोगिक ईकाइयां, जो इलैक्ट्रोनिक्स कचरा उत्पन्न करती हंै, के प्रतिनिधि उपस्थित थें। बैठक में हरीश कुमार क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड ने इलैक्ट्रोनिक्स कचरा के सही निपटान व सरकार द्वारा जारी ई-अपशिष्ट (प्रबंधन) नियम 2022 के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सभी औघोगिक ईकाइयों के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे इलैक्ट्रोनिक्स कचरे का सही ढंग से निपटान करेंगेे व ई-वेस्ट नियम 2022 के तहत सभी नियमों का पालन करेंगे।