(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।विभागाध्यक्ष डा. विकास बत्रा और विभाग आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. देविंदर सिंह ने मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्रोफेसर एसएस सोमरा का स्वागत किया।
प्रोफेसर सोमरा ने विकासशील अर्थव्यवस्था में बदलते प्रतिमान के बारे में जानकारी दी। जिसमें हमारे देश के वर्तमान विकास, उनके मॉडल और प्रति व्यक्ति आय और मानव विकास सूचकांक के बारे में संक्षेप में चर्चा की गई। साथ-साथ हमें जापान, अमेरिका और चीन के साथ प्रति व्यक्ति आय की तुलना के बारे में बताया और यह भी बताया कि चीन विकसित देश क्यों है और भारत को विकसित देश बनने के लिए क्या करना चाहिए।
प्रोफेसर सोमरा ने सभी विद्यार्थियों को अर्थव्यवस्था में बदलते प्रतिमान के लिए प्रेरित किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. देवेन्द्र और प्रोफेसर विकास बत्रा ने भी छात्रों को इस विषय के बारे में बताया तथा अर्थव्यवस्था में बदलते प्रतिमान पर प्रकाश डाला। इस व्याख्यान में सभी छात्रोंए शोधार्थियों और विभाग के सदस्यों ने भाग लिया। शोधार्थी अनु, अविनाश, अंजलि, ज्योति, चित्रा ने मुख्य वक्ता का आभार जताया।
Rewari News : युवराज तोंगड़ के नाबाद तूफानी शतक की बदौलत राय क्रिकेट अकादमी ने जीता मैच