Rewari News : डिजिटल आशक्ति के मानसिक और शारीरिक प्रभावों की विद्यार्थियों को दी जानकारी

0
89
Inform students of the mental and physical effects of digital addiction
आरपीएस स्कूल में आयोजित कार्यशाला में भाग लेते विद्यार्थी।
  • मिडिल विंग द्वारा किशोरों में डिजिटल आसक्ति पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड स्थित आरपीएस स्कूल में मिडिल विंग द्वारा किशोरों में बढ़ती डिजिटल आशक्ति विषय पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल आसक्ति के नकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूक करना और इस पर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम में मार्गदर्शक श्रीमती ज्योति और श्रीमती सरला ने डिजिटल आशक्ति के मानसिक और शारीरिक प्रभावों पर प्रकाश डाला और स्वस्थ डिजिटल आदतें अपनाने के सुझाव दिए। संगोष्ठी में छात्रों ने डिजिटल आशक्ति के विषय पर अपने अनुभव भी साझा किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम यादव ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों को डिजिटल तकनीक का संतुलित और सकारात्मक उपयोग सिखाने में सहायक होती हैं। डीन ईश धिंगरा ने छात्रों को डिजिटल आसक्ति से दूर रहने और अपने समय का सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी ने छात्रों को डिजिटल आशक्ति के खतरों को समझने और इस पर नियंत्रण के उपायों को अपनाने के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पुतला दहन स्थल के चारों ओर समय से पहले लगाए जाएं बैरीगेटिंग