Rewari News : जनहित के कार्यों के लिए सीएसआर के तहत आगे आए औद्योगिक संगठन : लक्ष्मण

0
55
Industrial organizations came forward under CSR for public welfare works Laxman
राजकीय कन्या स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते विधायक लक्ष्मण यादव।
  • राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए सोलर सिस्टम व वाटर कूलर का विधायक ने किया उद्घाटन

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में ग्रीन हेक व सीसीएसई के माध्यम से प्रयोग फाउंडेशन द्वारा लगाए गए पांच किलोवाट के सोलर सिस्टम तथा वाटर कूलर का रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उद्घाटन कर छात्राओं को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया।स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल धर्मबीर सिंह की अगुवाई में स्टॉफ सदस्यों एवं संगठन पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत किया।

सोलर सिस्टम एवं वाटर कूलर का उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि संगठन की ओर से स्कूल में सोलर पैनल व वाटर कूलर लगवाकर सराहनीय कार्य किया है। इससे स्कूल में बिजली की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी तथा छात्राओं की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सकेगी। उन्होंने कहा कि सीएसआर गतिविधियों के तहत औद्योगिक प्रतिष्ठानों को अधिक से अधिक जनहित के कार्य कराने के लिए आगे आना चाहिए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर विशेष जोर दे रही है

उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की उनकी मुहीम में भी औद्योगिक प्रतिष्ठानों से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सोलर पावर को बढ़ाने पर विशेष जोर दे रही है। सूर्य की रोशनी से बिजली उत्पादन कर इसे हर जरुरतमंद तक पहुंचाने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।विधायक ने स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर विशेष जोर दे रही है।

यही कारण है कि आज परिणाम क मामले में सरकारी स्कूल निजी शिक्षण संस्थाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को हर प्रकार की की सुविधाएं उपब्ध कराए जाने के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद भी की जा रही है। सोलर पैनल लगने से स्कूल के हजारों रुपये के बिजली बिल से भी छुटकारा मिल जाएगा।इस मौके पर मिथलेश कुमार, योगेश गुप्ता, रविंद्र शर्मा, जेम्स शुक्ला, हिमांशु शर्मा, डीएम यादव समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

Rewari News : सीहा से अहीरवाल शोध यात्रा का शुभारंभ